यह ख़बर 10 जुलाई, 2011 को प्रकाशित हुई थी

कालका मेल पटरी से उतरी, 51 मरे, 250 घायल

खास बातें

  • फतेहपुर में मलवा स्टेशन के पास कालका मेल के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
फतेहपुर / लखनऊ / कानपुर:

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में कालका मेल के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसा मलवा स्टेशन के पास हुआ। यह ट्रेन हावड़ा से दिल्ली आ रही थी। इस हादसे में 50 से ज्यादा लोगों के शव निकाल लिए गए हैं।  हादसे में 250 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है।उत्तर-मध्य रेलवे के महाप्रबंधक हरीश चंद्र जोशी ने बताया कि कानपुर-फतेहपुर के बीच मलवा के पास हुई इस दुर्घटना में ट्रेन की 13 बोगियां पटरी से उतर गईं, जिनमें से 10 बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं। अभी कई लोग बोगियों में फंसे हुए हैं। इन बोगियों को गैस कटर की मदद से काटा जा रहा है। मौके पर मेडिकल टीम पहुंच गई है। राहत के लिए एक ट्रेन इलाहाबाद से भेजी गई है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर बचाव एवं राहत का काम जोर-शोर से जारी है। रेलवे ने इस हादसे के बाद कई हेल्पलाइन स्थापित किए हैं, जिनके नंबर इस प्रकार हैं-अलीगढ़ 0571- 2403055, खुर्जा- 05738-253084/85, हावड़ा- 033- 64313660 उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) के जनसंपर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया कि एक राहत ट्रेन को कानपुर से तथा एक अन्य ट्रेन को इलाहाबाद से घटनास्थल की ओर रवाना किया गया है। कानपुर रेलवे स्टेशन पर भी एक नियंत्रण कक्ष बनाया गया है जहां यात्रियों के परिजन जानकारी ले सकते हैं। कानपुर रेलवे स्टेशन से प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां बनाए गए नियंत्रण कक्ष का टेलीफोन नंबर 0512-2323015 और 0512-2323016 है। इस बीच, कानपुर स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल है और उस ट्रेन से आने वाले यात्रियों के परिजन स्टेशन पर परेशान हैं, लेकिन उन्हें सही जानकारी नही मिल पा रही है। कानपुर-हावड़ा मार्ग इस दुर्घटना के कारण प्रभावित हुआ है और कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया जा रहा है।इस बीच नई दिल्ली में भारतीय रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनय मित्तल के अलावा रेलवे बोर्ड के सदस्य मैकेनिकल और सदस्य इंजीनियरिंग, आरपीएफ के महानिदेशक और रेलवे स्वास्थ्य सेवा के महानिदेशक मौके के लिए रवाना हो गए हैं। प्रवक्ता ने बताया कि रेल राज्यमंत्री मुकुल राय ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 1-1 लाख रुपये और मामूली रूप से घायल यात्रियों को 25-25 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। लखनऊ में मुख्यमंत्री मायावती ने भी इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजन को 1-1 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार तथा मामूली रूप से जख्मी लोगों को 25-25 हजार रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है(इनपुट एजेंसियों से भी)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com