यूपी : एफडीए अधिकारियों का मदर डेयरी बूथ पर छापा, घी के पाउच किए जब्त

यूपी : एफडीए अधिकारियों का मदर डेयरी बूथ पर छापा, घी के पाउच किए जब्त

फाइल फोटो

गाजियाबाद:

उत्तरप्रदेश खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने साहिबाबाद इलाके में मदर डेयरी के एक बूथ पर छापा मारा और घी के पाउच जब्त किए।

सूत्रों ने बताया कि स्थानीय लोगों से शिकायत मिलने के बाद एफडीए की एक टीम ने राजेंद्र नगर में मदर डेयरी के बूथ पर छापा मारा और उन नमूनों को जब्त कर लिया जिस पर बैच नंबर और निर्माण की तारीख और उपयोग की तारीख मुद्रित नहीं थी।

एफडीए विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि एक ग्राहक से शिकायत मिली थी कि जब उन्होंने घी का पाउच खोला तो उन्हें तेज बदबू आयी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने बताया कि जब्त नमूने लखनऊ एफडीए प्रयोगशाला में भेजे जाएंगे। साथ ही कहा, रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की जाएगी।