यह ख़बर 03 जुलाई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

दिल्ली : नाले में कूदा 14 साल का बच्चा, मशक्कत से निकाला गया

खास बातें

  • दिल्ली के सरिता विहार इलाके में एक 14 साल का बच्चा पुलिस के डर से नाले में कूद गया। उसके नाले में कूदते ही लोगों ने फौरन पुलिस और फायर ब्रिगेड को खबर दे दी।
नई दिल्ली:

दिल्ली के सरिता विहार इलाके में एक 14 साल का बच्चा पुलिस के डर से नाले में कूद गया। उसके नाले में कूदते ही लोगों ने फौरन पुलिस और फायर ब्रिगेड को खबर दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने जब 5 फुट गहरे नाले में सर्च लाइट मारी तो बच्चा कहीं नहीं दिख रहा था।

दरअसल, वह नाले में करीब 15 मीटर आगे निकल गया था। पुलिस और दमकल विभाग ने नाले के फुटपाथ को तोड़ना शुरू किया अचानक बच्चे का हाथ दिखा। हाथ दिखते ही यह बच्चा आगे भागने लगा लेकिन पुलिस ने उसका हाथ पकड़ लिया। एक तरफ पुलिसकर्मी उसका हाथ पकड़े थे तो दूसरी तरफ फुटपाथ को तोड़ने काम शुरू था। आखिरकार करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद बच्चे को निकाल लिया गया। फिर उसे फायर ब्रिगेड और पुलिस के जवानों ने अपने हाथों से नहलाया। यह बच्चा अब ठीक है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कहा जा रहा है कि यह बच्चा नशे का आदी है और छोटी-मोटी चोरियां करता है। हो सकता है कि यह नशे की हालत में पुलिस को देखकर कूद गया हो।