यह ख़बर 21 अक्टूबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

फरीदाबाद में पटाखों की 200 से अधिक दुकानें जलकर खाक

फरीदाबाद:

हरियाणा के फरीदाबाद में दशहरा मैदान में मंगलवार शाम पटाखों की 200 से अधिक दुकानों में आग लग गई और आग में सभी दुकानें जलकर खाक हो गईं। इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

दमकल सूत्रों ने बताया कि यहां एनआईटी के दशहरा ग्राउंड में पटाखों की दुकान में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया और करीब 233 स्टॉल आग की भेंट चढ़ गई। इस दौरान करोड़ों रुपये के पटाखे जलकर स्वाहा हो गए।

हालांकि इस घटना में किसी प्रकार के जनहानि की सूचना नहीं है। आग की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने में लग गईं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दमकल विभाग के प्रवक्ता के अनुसार आग की सूचना मिलते ही विभाग की गई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं।