यह ख़बर 05 अक्टूबर, 2013 को प्रकाशित हुई थी

आंध्र प्रदेश : संदिग्ध आतंकियों के साथ मुठभेड़, दो पुलिसकर्मी घायल

खास बातें

  • आंध्र प्रदेश के चित्तूर में सुबह से जारी पुलिस और संदिग्ध आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो पुलिसवाले घायल हुए हैं, जिनमें से एक ही हालत गंभीर बताई जा रही है।
हैदराबाद:

आंध्र प्रदेश के चित्तूर में सुबह से जारी पुलिस और संदिग्ध आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो पुलिसवाले घायल हुए हैं, जिनमें से एक ही हालत गंभीर बताई जा रही है।

सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि एक संदिग्ध को पकड़ लिया गया है, जिसका नाम बिलाल मलिक बताया जा रहा है। इन संदिग्ध आतंकियों का संबंध अल−उमा नाम के संगठन से हो सकता है। 17 अप्रैल को बीजेपी ऑफिस के बाहर हुए धमाके में भी इस संगठन का नाम आया था।

फिलहाल मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने एक घर को चारों तरफ से घेर रखा है, क्योंकि घर के अंदर से लगातार फायरिंग हो रही है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गौरतलब है कि आंध्र पुलिस को खबर मिली थी कि बीजेपी नेता रमेश के हत्यारे इसी घर में छुपे हैं।