यह ख़बर 08 सितंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

जहर से हुई थी ‎फिजा की मौत, विसरा रिपोर्ट से हुई पुष्टि

खास बातें

  • अनुराधा बाली उर्फ फिजा के पोस्टमॉर्टम के लिए बनाए गए मेडिकल बोर्ड ने फिजा के विसरा में जहर की पुष्टि की है। यह केमिकल सल्फास नाम से मिलता है और चूहे मारनेवाली दवा या कीटनाशक के रूप में प्रयोग किया जाता है।
चंडीगढ़:

अनुराधा बाली उर्फ फिजा की मौत जहर से हुई थी। फिजा के पोस्टमॉर्टम के लिए बनाए गए मेडिकल बोर्ड ने फिजा के विसरा में जहर की पुष्टि की है।

मोहाली की खरड़ केमिकल लैब की जांच में अल्युमिनियम फॉस्फाइड मिला है। यह केमिकल आमतौर पर सल्फास के नाम से बाजार में मिलता है और चूहे मारनेवाली दवा या कीटनाशक के काम आता है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के बेटे और उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन से शादी करने वाली वकील अनुराधा बाली उर्फ फिजा की लाश 6 अगस्त को उसके घर में सड़ी-गली हालत में मिली थी। काफी दिनों से फिजा घर पर अकेली ही रह रही थीं। कुछ माह पूर्व ही फिजा की अपने पड़ोसियों से लड़ाई हुई थी।