यह ख़बर 01 फ़रवरी, 2012 को प्रकाशित हुई थी

तमिलनाडु में पूर्व द्रमुक मंत्री के निवास पर छापे

खास बातें

  • सतर्कता अधिकारियों ने आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में द्रमुक के पूर्व मंत्री एनकेके पी राजा के तमिलनाडु भर में स्थित कई निवासों पर छापे मारे।
चेन्नई:

सतर्कता अधिकारियों ने आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में द्रमुक के पूर्व मंत्री एनकेके पी राजा के तमिलनाडु भर में स्थित कई निवासों पर छापे मारे। सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय के सूत्रों ने बताया कि निदेशालय के अधिकारी चेन्नई और इरोड में भी छापे मार रहे हैं।

अन्नाद्रमुक सरकार के सत्तासीन होने के बाद आय से अधिक संपत्ति रखने अथवा जबरन भूमि कब्जा करने के आरोपों में सतर्कता निदेशालय और पुलिस कार्रवाई का सामना कर रहे द्रमुक नेताओं, पूर्व मंत्रियों और विधायकों में से राजा का मामला सबसे नया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सतर्कता निदेशालय इससे पहले अब तक पूर्व द्रमुक मंत्रियों वीरापांडी एस अरूमुगम, के पोनमुडी, केएन नेहरू, एमआरके पनीरसेल्वम, टीएम अंबारासन, केपीपी सामी, दुरई मुरूगन, केकेएसएसआर रामचंद्रन, पूर्व विधायक वी रंगनाथन और मौजूदा विधायक जे अनबझगन के निवासों पर छापे मार चुके हैं।