यह ख़बर 07 जून, 2013 को प्रकाशित हुई थी

मुंबई में इंडसइंड बैंक की इमारत में आग, चार कर्मचारियों की मौत

खास बातें

  • अंधेरी पूर्व में महाराष्ट्र इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एमआईडीसी) क्षेत्र में स्थित इंडसइंड बैंक की बहुमंजिला इमारत में गुरुवार रात करीब 11: 30 बजे आग लग गई थी।
मुंबई:

मुंबई के अंधेरी पूर्व में स्थित इंडसइंड बैंक की इमारत में लगी आग में चार नौजवान कर्मचारी जलकर खाक हो गए। महाराष्ट्र इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एमआईडीसी) क्षेत्र में स्थित बैंक की बहुमंजिला इमारत में गुरुवार रात लगभग 11:30 बजे आग लग गई।

दुर्घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अग्निशामक दल ने आग में फंसे कम से कम 20 लोगों को बाहर निकाल लिया। अग्निशामक दल के अधिकारियों ने बताया कि घटना से घबराकर इमारत में इधर-उधर भाग रहे कुछ लोग इमारत में ही भटक गए, जिस कारण उनको नहीं बचाया जा सका।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

शुक्रवार सुबह इमारत में चार कर्मचारियों के शव पाए गए, जबकि सात लोग घायल मिले, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। मृतकों की पहचान अतनु लाहा (35), राकेश शिरकर (24), रोहन कटकरे (25) और संदीप नाइक (25) के रूप में हुई है। घायलों को सेवेन हिल्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इमारत में हुए विस्फोट और आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं लगाया जा सका है।