मैगी से हट सकता है बैन, FSSAI की मंजूरशुदा प्रयोगशाला ने नूडल को सुरक्षित पाया

मैगी से हट सकता है बैन, FSSAI की मंजूरशुदा प्रयोगशाला ने नूडल को सुरक्षित पाया

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

नई दिल्‍ली:

केंद्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी अनुसंधान संस्थान (सीएफटीआरआई) की प्रयोगशाला ने नेस्ले के मैगी नूडल को देश के खाद्य सुरक्षा मानकों के अनुपालन में पाया है। यह प्रयोगशाला भारतीय खाद्य सुरक्षा मानक प्राधिकार (एफएसएसएआई) से मंजूरशुदा है।

उल्लेखनीय है कि जून में जब मैगी पर प्रतिबंध लगाया गया था तो गोवा के खाद्य व दवा प्रशासन (एफडीए) ने पांच नमूने सीएफटीआरआई(CFTRI) को भेजे थे।

गोवा एफडीए के निदेशक सलीम ए वेलजी ने कहा, ‘सीएफटीआरआई के निष्कर्षों के अनुसार ये नमूने खाद्य सुरक्षा एवं मानक नियम, 2011 के अनुसार खाद्य सुरक्षा मानकों का अनुपालन करते हैं।’

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उल्लेखनीय है कि अनेक राज्यों ने इस साल जून में मैगी पर प्रतिबंध लगा दिया था जिसके चलते नेस्ले को अपने इस बहुप्रचारित उत्पाद को बाजार से वापस लेना पड़ा था। एफएसएसएआई ने भी मैगी नूडल को मानव खपत के लिहाज से ‘असुरक्षित व हानिकारक’ बताते हुए प्रतिबंधित किया था।