राजस्थान : 200 फीट गहरे बोरवेल में गिरी ढाई साल की बच्ची को सुरक्षित निकाला गया

राजस्थान : 200 फीट गहरे बोरवेल में गिरी ढाई साल की बच्ची को सुरक्षित निकाला गया

दौसा:

राजस्थान के दौसा जिले के बिहारीपुरा गांव में एक बोरवेल में गिरी ढाई साल की बच्ची को सुरक्षित निकाल लिया गया है। रविवार को खेलते वक्त यह बच्ची बोरवेल में गिर गई थी।

घटना रविवार दोपहर करीब तीन बजे की है। ज्योति नामक यह बच्ची अपनी चचेरी बहन के साथ घर के बाहर खेल रही थी। उसकी मां घर के सामने खेत में काम कर रही थी। एक दिन पहले ही परिवार ने बोरवेल खुदवाया था। खेलते-खेलते ज्योति खुले बोरवेल में जा गिरी।

बोरवेल की गहराई 200 फुट है, लेकिन बच्ची 50 फुट पर ही फंस गई थी। बच्ची को बचाने के लिए प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत लगा दी थी। एनडीआरएफ और सेना की भी मदद ली जा रही थी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बच्ची अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत ठीक है।