यह ख़बर 20 सितंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

कांडा ने जमानत याचिका दायर की

खास बातें

  • पूर्व विमान परिचारिका गीतिका शर्मा आत्महत्या मामले में आरोपी हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल गोयल कांडा ने दिल्ली की स्थानीय अदालत में जमानत याचिका दायर की है। मामले की सुनवाई गुरुवार को होगी।
नई दिल्ली:

पूर्व विमान परिचारिका गीतिका शर्मा आत्महत्या मामले में आरोपी हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल गोयल कांडा ने दिल्ली की स्थानीय अदालत में जमानत याचिका दायर की है। मामले की सुनवाई गुरुवार को होगी।

कांडा की सहयोगी एवं मामले की एक अन्य आरोपी अरुणा चड्ढा 25 सितम्बर से न्यायिक हिरासत में हैं। अरुणा एवं गीतिका, कांडा की अब बंद हो चुकी है एमडीएलआर एयरलाइंस के लिए काम करती थीं।

कांडा ने रोहिणी जिला न्यायालय के जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एसके सरवरिया की अदालत में याचिका दायर की है जिसकी सुनवाई गुरुवार को होगी।

गीतिका चार-पांच अगस्त को अशोक विहार स्थित अपने घर में फांसी के फंदे से लटकी मिली थी। उसने अपने सुसाइड नोट में कांडा एवं अरुणा को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गीतिका को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी कांडा को 18 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था।