यह ख़बर 16 सितंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

सलमान खुर्शीद की संस्था की सीबीआई जांच कराना चाहती है केंद्र सरकार

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

सामाजिक न्याय मंत्री थावर चंद गहलोत ने मंगलवार को कहा कि विकलांगों के नाम पर फंड प्राप्त कर उसका दुरुपयोग करने वाले एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) के कामकाज की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा जांच कराने पर सरकार विचार कर रही है।

मंत्री ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, 'उत्तर प्रदेश के एक एनजीओ ने विकलांगों की मदद के लिए धनराशि ली, लेकिन वह भ्रष्टाचार में लिप्त पाया गया है। हमने सुझाव के लिए उस मामले को कानून विभाग को भेज दिया है, ताकि इसकी सीबीआई जांच कराई जा सके।'

जब उनसे पूछा गया कि क्या वे पूर्व विदेश मंत्री के एनजीओ की बात कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा, 'मैं इससे इनकार भी नहीं कर रहा हूं, आप खुद समझ सकते हैं।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गौरतलब है कि बीते वर्ष अक्टूबर में एक टेलीविजन चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में दिखाया गया था कि तत्कालीन विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद और उनकी पत्नी लुईस खुर्शीद के ट्रस्ट ने कथित तौर पर उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों के फर्जी हस्ताक्षरों और मुहरों के आधार पर विकलांगों के कल्याण के लिए केंद्र सरकार से निधि प्राप्त की। रिपोर्ट के मुताबिक, विकलांगों को कोई मदद नहीं दी गई।