यह ख़बर 24 अक्टूबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

जमीन अधिग्रहण कानून में संशोधन की तैयारी में सरकार

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

केंद्र सरकार ज़मीन अधिग्रहण कानून में संशोधन की तैयारी कर रही है। सूत्रों के मुताबिक इसके लिए संसद के शीतकालीन सत्र में विधेयक लाया जा सकता है।

दरअसल ज़मीन लेने की मंज़ूरी से जुड़े कायदे कानूनों में कुछ ढील देने की तैयारी सरकार कर रही है। फिलहाल पूरी प्रक्रिया में 6 साल लगते हैं। सरकार का इरादा इस वक्त को घटाकर डेढ़ साल करने का है।

इसके अलावा सूत्रों ने बताया कि सरकार पुनर्वास के लिए अलग से प्राधिकरण भी बना सकती है। सरकार चाहती है कि किसी परियोजना की वजह से होने वाले उल्टे असर का अध्ययन सिर्फ बड़ी परियोजनाओं में ही किया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस सिलसिले में वित्तमंत्री अरुण जेटली और शहरी विकासमंत्री नितिन गडकरी के बीच बैठक हो चुकी हैं।