यह ख़बर 02 फ़रवरी, 2013 को प्रकाशित हुई थी

गुजरात में महिलाओं के लिए मोबाइल फोन हेल्पलाइन

खास बातें

  • गुजरात सरकार ने महिलाओं के लिए मोबाइल फोन हेल्पलाइन शुरू की है। ‘‘सहायता आपात मदद बचाव टर्मिनल (हार्ट)’’ के जरिये महिलाएं पुलिस की फौरन मदद मांग सकेंगी।
गांधीनगर:

गुजरात सरकार ने महिलाओं के लिए मोबाइल फोन हेल्पलाइन शुरू की है। ‘‘सहायता आपात मदद बचाव टर्मिनल (हार्ट)’’ के जरिये महिलाएं पुलिस की फौरन मदद मांग सकेंगी।

अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह, एसके नंदा ने बताया कि हेल्पलाइन 8 मार्च को शुरू होगी। शुरूआत में यह प्रायोगिक स्तर पर अहमदाबाद में चलाई जाएगी तथा इसके अनुभवों के बाद इसे राज्य के अन्य हिस्सों लागू किया जाएगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस निशुल्क हेल्पलाइन नंबर की घोषणा भी उसी दिन की जाएगी। राज्य ने इस परियोजना के लिए दूरसंचार सेवा प्रदाता के साथ करार किया है।