गुरदासपुर हमला : पठानकोट के एक गांव के रास्ते घुसे थे आतंकवादी

गुरदासपुर हमला : पठानकोट के एक गांव के रास्ते घुसे थे आतंकवादी

नई दिल्ली:

गुरदासपुर आतंकवादी हमले की शुरुआती जांच से संकेत मिलता है कि लश्कर-ए-तैयबा के तीन संदिग्ध आतंकवादी अंतराष्ट्रीय सीमा के पास स्थित पठानकोट के बामियाल गांव के रास्ते देश में घुसे थे।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि समझा जाता है कि संदिग्ध आतंकवादियों ने पाकिस्तान के शंकरगढ़ से बामियाल गांव में प्रवेश किया और बाद में परमानंद गांव पहुंचे।

आतंकवादियों ने एक टेम्पो ट्रेवलर को रोकने की कोशिश की और बाद में एक कार अगवा कर दीना गर पुलिस चौकी पहुंचे। उन्होंने बताया कि यह पता नहीं चल पाया है कि वे गुरदासपुर के परमानंद गांव कैसे पहुंचे जो बामियाल से 26 किलोमीटर दूर है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

जांचकर्ता जब्त की गई जीपीएस से कुछ जानकारी मिलने की उम्मीद कर रहे हैं। इस उपकरण का इस्तेमाल यात्री अपने गंतव्य पर पहुंचने के लिए किया करते हैं। जीपीएस को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है।