यह ख़बर 03 फ़रवरी, 2012 को प्रकाशित हुई थी

गुवाहाटी पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतरी, तीन मरे, 50 घायल

खास बातें

  • मानवरहित क्रॉसिंग पर ट्रक से टकरा जाने के कारण ट्रेन के सात डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में तीन के मरने और 50 लोगों के घायल होने की खबर है।
गुवाहाटी:

असम के कामरूप जिले में हुए एक ट्रेन हादसे में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है, और 50 अन्य के घायल होने का समाचार है।

शुक्रवार सुबह लगभग साढ़े नौ बजे न्यू बोंगईगांव से गुवाहाटी जा रही पैसेंजर ट्रेन (55805) अज़ारा और मिर्ज़ा रेलवे स्टेशनों के बीच गोसाईंघाटी में एक मानवरहित क्रॉसिंग पर पटरी पर अटके एक ट्रक से टकरा गई, जिससे उसके सात डिब्बे पटरी से उतर गए।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पुलिस के मुताबिक घायलों को मिर्ज़ा पब्लिक हेल्थ सेंटर में ले जाया गया है, तथा गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भेज दिया गया है। रेलवे सूत्रों के मुताबिक रेलवे के अधिकारी तथा राहत-बचाव कर्मी मौके पर पहुंच चुके हैं।