पीटर मुखर्जी को मीडिया से बात न करने की सलाह दी थी : जेठमलानी

पीटर मुखर्जी को मीडिया से बात न करने की सलाह दी थी : जेठमलानी

पुलिस गिरफ्त में पीटर मुखर्जी (फाइल फोटो)

मुंबई:

वरिष्ठ वकील महेश जेठमलानी ने शनिवार को कहा कि उन्होंने शीना बोरा हत्या मामले में गिरफ्तार किए गए पीटर मुखर्जी को मामले के बारे में मीडिया से बात न करने को कहा था। लेकिन उन्होंने इस सलाह से पहले ही एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू दे दिया और 'मीडिया ट्रायल' शुरू हो गया।

इस हत्याकांड में अदालत में मुखर्जी का प्रतिनिधित्व कर रहे जेठमलानी ने सनसनीखेज मामलों में न्यायिक प्रक्रिया शुरू होने से पहले मीडिया ट्रायल किए जाने की बढ़ती प्रवृत्ति पर रोष जताया।

जेठमलानी ने कहा, 'इसी के चलते मैंने पीटर को प्रेस से बात न करने या मीडिया को इंटरव्यू न देने को कहा था, लेकिन मेरी सलाह से पहले ही वह एक न्यूज चैनल को इंटरव्यू दे चुके थे, जो वास्तविक मुकदमा शुरू होने से पहले ही उनके लिए एक मुकमदा जैसा हो गया।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इंद्राणी मुखर्जी के पति पीटर (59) को भी शीना बोरा हत्या मामले में कथित भूमिका निभाने को लेकर गिरफ्तार किया गया था।