यह ख़बर 29 जुलाई, 2014 को प्रकाशित हुई थी

हरियाणा के मुख्य सचिव पर आईएएस अधिकारी को धमकी भरा मैसेज भेजने का आरोप, खेद जताया

नई दिल्ली:

हरियाणा के मुख्य सचिव एससी चौधरी पर आईएएस अधिकारी प्रदीप कासनी को धमकी भरा मैसेज भेजने का आरोप लगा है। कासनी को यह मैसेज 28 जुलाई की सुबह मिला, जब उन्होंने सूचना आयुक्तों के नियुक्ति पत्र पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया था। इसमें लिखा है-प्लीज एन्जॉय युअर न्यू स्टेटस ऑफ बींग अ सेलिब्रिटी, बट अगर अपनी मां का दूध पिया है तो मेरे सारे मैसेज प्रेस को दिखा देना।

कासनी का कहना है कि वह इस मुद्दे को सही जगह पर उठाएंगे। इधर, मुख्य सचिव ने धमकी-भरा मैसेज भेजने के आरोप से इनकार किया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मुख्य सचिव का कहना है कि उन्होंने कासनी को बस इसलिए छेड़ा था कि वह मीडिया में छाए रहने की कोशिश कर रहे हैं।
कासनी ने सोमवार को ही राज्य में सूचना आयुक्तों की नियुक्ति पर सवाल उठाए थे। राज्य के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने इन सूचना आयुक्तों को शपथ दिलाई थी।

लेकिन शाम होते होते मुख्य सचिव ने अपने संदेश के लिए माफी मांग ली है। उन्होंने कहा कि प्रदीप मैं तुम्हें अपने छोटे भाई की तरह मानता हूं। मैंने जो कुछ भी कहा वह मजाक के समान था, लेकिन अगर मेरी बात से तुम्हारी भावनाओं को ठेस पहुंची है, तब मैं अपने शब्दों के लिए खेद व्यक्त करता हूं। हम दोस्त थे और आगे भी रहेंगे।