जाटों से जुड़े आरक्षण के विधेयक को बजट सत्र के दौरान विधानसभा में लाएगी हरियाणा सरकार

जाटों से जुड़े आरक्षण के विधेयक को बजट सत्र के दौरान विधानसभा में लाएगी हरियाणा सरकार

मनोहर लाल खट्टर (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

जाटों से जुड़े आरक्षण के विधेयक को हरियाणा सरकार बजट सत्र के दौरान विधानसभा में लाएगी। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को इस बारे में जानकारी दी। खट्टर ने कहा कि अन्य पिछड़ा वर्ग यानि कि ओबीसी के लिए तय किए गए 27 फीसदी आरक्षण के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की जाएगी, लेकिन संविधान के दायरे में रहते हुए जाटों के लिए आरक्षण का जो भी प्रावधान संभव होगा, वो किया जाएगा।

पिछले दिनों राज्य में आरक्षण की मांग को लेकर जाटों की ओर से बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किए गए थे। करीब एक हफ्ते तक राज्य में हिंसा और तोड़फोड़ हुई। इस दौरान करीब 30 लोगों की मौत हुई और करोड़ों की संपत्ति का नुकसान हुआ। हरियाणा सरकार का बजट सत्र 14 मार्च से शुरू हो रहा है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com