यह ख़बर 11 नवंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

सीवीओ को हटाने के मुद्दे पर सवाल टाल गए स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा

स्वास्थ्य मंत्री जीपी नड्डा की फाइल तस्वीर

नई दिल्ली:

नए स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा सोमवार को एम्स के मुख्य सर्तकता अधिकारी संजीव चतुर्वेदी को हाल में हटाए जाने से जुड़े सवाल टाल गए।

अपने मंत्रालय का कार्यभार संभालने के दौरान जब उनसे एम्स के सीवीओ को हटाने को लेकर आम आदमी पार्टी द्वारा लगाए गए आरोपों के बारे में पूछा गया तो नड्डा ने कहा, 'यह शुभ महूर्त है..' प्राथमिकताओं के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'मैंने अभी पद संभाला है, मुझे सेट होने दीजिए और चीजें समझने दीजिए..'

कार्यभार संभालने के बाद नड्डा ने अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सचिव और संयुक्त सचिवों से मुलाकात की।

आप पार्टी ने सीवीओ मुद्दे पर उन पर निशाना साधा था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस बारे में पूछे जाने पर वित्तमंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि सांसद के तौर पर नड्डा को कोई भी मामला उठाने का पूरा हक है।