कश्मीर घाटी में भारी बर्फबारी : कॉलेजों में होने वाली परीक्षा को दो दिनों के लिए टाला गया

कश्मीर घाटी में भारी बर्फबारी : कॉलेजों में होने वाली परीक्षा को दो दिनों के लिए टाला गया

कश्मीर में बर्फबारी

नई दिल्ली:

कश्मीर घाटी में भारी बर्फबारी के बाद जम्मू-कश्मीर के सभी यूनिवर्सिटियों ने कॉलेजों में होने वाली परीक्षा को दो दिनों के लिए टाल दिया है. कश्मीर के किसी भी कॉलेज में आज और कल कोई परीक्षा नहीं ली जाएगी. परीक्षा के नए तारीखों का ऐलान यूनिवर्सिटी जल्द ही करेंगी.

भारी बर्फबारी के बाद जम्मू-श्रीनगर हाइवे को भी बंद करना पड़ा था और अगर ऐसी ही बर्फबारी होती रही तो हवाई सेवा पर भी इसका असर पड़ सकता है.

कश्मीर में बर्फबारी कोई पहली बार नहीं हुई है, लेकिन जब हालिया गोलाबारी की घटनाओं के बाद धरती का स्वर्ग लगता है एक बार फिर से लौट आया है. कश्‍मीर में जारी आतंकवाद की वजह से लोगों की जिंदगी तबाह हो गई थी.

अब लगता है पुरानी रौनक फिर से लौट आई है. जहां, 2004 में कश्मीर में मात्र तीन लाख ही पर्यटक आए थे तो पिछले साल ये तादाद करीब 15 लाख को पार गई थी. उम्मीद जताई जा रही है इस बार आकंड़ा पिछले साल की तरह तो नहीं ,लेकिन बहुत कम भी नही रहेगा. इसकी वजह है कश्मीर का खुबसूरत होना.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com