वीरू के जन्मदिन पर सचिन ने कहा 'हैप्पी बर्थडे लाला..' सहवाग ने दिए कुछ निराले जवाब

वीरू के जन्मदिन पर सचिन ने कहा 'हैप्पी बर्थडे लाला..' सहवाग ने दिए कुछ निराले जवाब

वीरेंद्र सहवाग (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

आज वीरेंद्र सहवाग का जन्मदिन है. उन्हें वीरू, मुल्तान का सुल्तान, कॉमेंट्री का रजनीकांत और ट्विटर का बादशाह जैसे नामों से पुकारा जाता है. सहवाग का जन्म 20 अक्टूबर 1978 को दिल्ली के नजफगढ़ में हुआ था. सहवाग ने कुछ ऐसे रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं जो भारत के कई दिग्गज नहीं कर पाए. सहवाग भारत के इकलौते खिलाड़ी हैं, जो टेस्ट क्रिकेट में दो बार ट्रिपल सेंचुरी बना चुके हैं.

सहवाग ने भारत के पहले खिलाड़ी के रूप में एकदिवसीय मैच में दोहरा शतक ठोका है. वह 2008 में पहले भारतीय के रूप में 'विज़डन क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर' चुने गए. क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद सहवाग ने कॉमेंट्री में अपनी किस्मत आज़मयी और एक शानदार हिन्दी कमेंटेटर के रूप में नाम कमा रहे हैं. अपने जन्मदिन के मौके पर उन्होंने अपने आप के अलावा, नवजोत सिंह सिद्धू को भी बधाई दी और साथ ही एक दिलचस्प गाना ट्वीट किया -
 


सहवाग के जन्मदिन के मौके पर कई दिग्गजों ने सहवाग को बधाई दी. सचिन तेंदुलकर से लेकर शेन वॉर्न, वीवीएस लक्ष्मण, भज्जी, फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन, क्रिकेट कमेंटेटर हर्ष भोगले, बॉक्सर विजेंदर सिंह जैसे दिग्गजों ने सहवाग को बधाई दी. सहवाग ने भी अपने अंदाज़ में जवाब दिया. सचिन तेंदुलकर ने सहवाग को 'हैप्पी बर्थडे लाला' कहा तो सहवाग ने थैंक यू गॉड लिखकर जवाब दिया.
 
ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर शेन वॉर्न ने बधाई देते हुए लिखा कि क्रिकेट का खेल आपकी बल्लेबाज़ी और आपके मनोरंजन को बहुत मिस करता है. इस पर सहवाग ने लिखा 'क्रिकेट का खेल आपके भी बिना चेतावनी दिए जादू बिखेरने को मिस करता है.'
 


हरभजन सिंह ने भी बड़े दिलचस्प अंदाज़ में सहवाग को बधाई दी -
 


हर्ष भोगले ने जन्मदिन का बधाई देते हुए लिखे कि “अलग सोच,अलग लय, न जाने कभी तुमने भय. तरीका आपका पैसा वसूल, सालगिरह की दुआएं कीजिए कुबूल”
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

 


हर्ष भोगले ट्वीट का जवाब देते हुए सहवाग ने लिखा “ कुबूल, कुबूल है भोगले जी,धन्यवाद आपकी शुभकामनाओं के लिए...
बॉक्सर विजेंदर सिंह ने सहवाग को बधाई देते हुए लिखा, "लीजेंड वीरेंदर सहवाग को जन्मदिन का बहुत बधाई
इस ट्वीट का जवाब देते हुए वीरेंद्र सहवाग ने लिखा धन्यवाद बॉक्सर भाई ,अबकी बार चाइना वाले को भी ठोक दियो”
बच्चन ने सहवाग को जन्मदिन का बधाई देते हुए लिखा कि 'निर्भीक को एक नहीं कई तरीके से बधाई -वीरेंद्र सहवाग जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई.'
अमिताभ बच्चन के ट्वीट का जवाब देते हुए सहवाग ने लिखा 'एक नहीं 100 से भी ज्यादा तरीके से धन्यवाद लीजेंड बच्चन जी”
इस तरह कई अन्य क्रिकेट प्रेमी भी सहवाग को जन्मदिन का बधाई देते हुए नज़र आए. किसी ने यह भी लिखा “2 अक्टूबर को गांधी का जन्म हुआ था और 20 अक्टूबर को आंधी का”. सूरज नारंग ने अपने ट्विटर पेज में सहवाग को जन्मदिन का बधाई देते हुए लिखा “भगवान ने पूछा डॉट बॉल क्या है तो मैंने जवाब दिया माफ़ करना भगवान जी, पता नहीं, क्योंकी हम सब वीरेंद्र सहवाग के फैन हैं.”