यह ख़बर 06 अक्टूबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

भारत-पाक सीमा पर 135 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त

खास बातें

  • भारत-पाक सीमा पर बीएसएफ के कर्मियों ने भारी मात्रा में हेरोइन की जब्ती की। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 135 करोड़ रुपये के आसपास है।
अटारी:

भारत-पाकिस्तान सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के कर्मियों ने भारी मात्रा में हेरोइन की जब्ती की। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 135 करोड़ रुपये के आसपास है और यह जब्ती इस साल की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। बीएसएफ निरीक्षक पवन चौधरी ने बताया कि बीएसएफ के एक गश्ती दल ने बीती रात अटारी सीमा के पास पाकिस्तान की तरफ से की जा रही घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया और 27 किलो मादक पदार्थ (हेरोइन) की जब्ती की। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 135 करोड़ रुपये है। चौधरी ने कहा कि यह साल की पहली ऐसी घटना है, जब देश में इतनी बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ की तस्करी की कोशिश की गई। उन्होंने बताया कि जब पाकिस्तानी तस्कर हेरोइन की इस खेप के साथ भारतीय सीमा में घुसे तो बीएसएफ के गश्ती दल ने गोलीबारी की। इस कारण पाकिस्तानी तस्कर खेप को छोड़कर वापस पाकिस्तानी सीमा में भाग गए।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com