यह ख़बर 16 सितंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग संबंधी याचिका खारिज

नई दिल्ली:

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा समेत कई रियल एस्टेट डेवलपर्स के ख़िलाफ़ सीबीआई जांच की मांग को लेकर दायर जनहित याचिका को दिल्ली हाइकोर्ट ने मंगलवार को खारिज कर दिया है।

वाड्रा पर राजस्थान और हरियाणा में जमीन खरीद के लिए नियमों को ताक पर लखकर लाइसेंस लेने का आरोप है। वकील एमएल शर्मा ने अपनी याचिका में आरोप लगाया था कि वाड्रा समेत कई डेवलेपरों को हरियाणा में 21 हजार एकड़ से अधिक कृषि भूमि के लिए लाइसेंस जारी किए गए और बाद में नियमों में बदलाव कर इन कृषि भूमि का लैंड यूज बदलकर कॉलोनियां बना दी गई।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

शर्मा का आरोप था कि इस फ़ैसले से हरियाणा सरकार को 3.9 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।