यह ख़बर 19 दिसंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

हिंदू महासभा ने महात्मा गांधी के हत्यारे गोडसे की प्रतिमा लगाने के लिए सरकार से मांगी जगह

नई दिल्ली:

बीजेपी सांसद साक्षी महाराज द्वारा महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को 'देशभक्त' करार दिए जाने के कुछ दिनों बाद अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने आज एक नए विवाद को जन्म दे दिया है। महासभा ने सरकार से कहा है कि वह देश के अलग-अलग स्थानों पर गोडसे की प्रतिमाएं लगाने के लिए जगह मुहैया कराए।

महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र प्रसाद कौशिक ने इस पूरे मुद्दे पर बहस कराने की मांग करते हुए कहा है कि गोडसे ने गांधी की हत्या की जो वजह अदालत में बताई थी, उसे सार्वजनिक किया जाना चाहिए।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कौशिक ने बताया, 'हम प्रतिमा लगाने के लिए सरकार से जगह मुहैया कराने की मांग करने जा रहे हैं। अगर सरकार हमें जगह मुहैया नहीं कराएगी तो हम अपनी जगहों पर प्रतिमाएं लगाएंगे।' उन्होंने कहा, 'हमारी हिंदू महासभा के दफ्तर कई राज्यों में हैं। हम वहां गोडसे की प्रतिमा लगाएंगे। हम सरकार को एक पत्र लिखेंगे।'
 
गौरतलब है कि गोडसे ने 30 जनवरी 1948 को नई दिल्ली में अहिंसा के दूत महात्मा गांधी के सीने में बहुत करीब से तीन गोलियां दाग कर उनकी हत्या कर दी थी।