केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केजरीवाल के दो खास अफसरों का तबादला किया

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केजरीवाल के दो खास अफसरों का तबादला किया

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार के दो बड़े अफसरों का तबादला कर दिया है। वैट कमिश्नर विजय कुमार को लक्षद्वीप और शिक्षा निदेशक पद्मिनी सिंगला को गोवा ट्रांसफर कर दिया गया है।

ये दोनों ही आईएएस अफसर केजरीवाल सरकार के ख़ास थे और ऐसे अहम विभाग में प्रमुख थे, जो केजरीवाल की सरकार में सबसे ज़्यादा तवज्जो पा रहे थे।

वैट विभाग यानी वो विभाग जिस पर दिल्ली सरकार के कुल राजस्व का 70 फीसदी जुटाने का ज़िम्मा होता है। यही नहीं केजरीवाल सरकार जितनी भी सब्सिडी या नई योजना ला रही है, उसके लिए पैसे का इंतजाम इसी वैट डिपार्टमेंट पर मुख्य रूप से निर्भर करता है।

शिक्षा विभाग हाल के दिल्ली बजट में सबसे ज्यादा फोकस में रहा। केजरीवाल सरकार ने शिक्षा का बजट दोगुना करके करीब 9836 करोड़ रुपये कर दिया, जिससे नए स्कूल और कॉलेज खोले जा सकें। यही नहीं दिल्ली सरकार शिक्षा के लिए नई नीति भी बना रही है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ऐसे में इन दोनों विभाग के प्रमुख अफसरों का तबादला किए जाने से केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार के बीच पहले से तल्ख रिश्तों में और कड़वाहट आ सकती है।