उम्मीद है शपथ के बाद 'भारत माता की जय' का नारा लगाएंगे पीडीपी-बीजेपी सदस्य: उमर अब्दुल्ला

उम्मीद है शपथ के बाद 'भारत माता की जय' का नारा लगाएंगे पीडीपी-बीजेपी सदस्य: उमर अब्दुल्ला

उमर अब्दुल्ला (फाइल फोटो)

श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने रविवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि कल नई सरकार के शपथ ग्रहण करने के बाद पीडीपी-भाजपा के सभी सदस्य 'भारत माता की जय' का नारा लगाएंगे।

उमर ने ट्विटर पर लिखा, 'मैं कल पीडीपी-भाजपा गठबंधन के सभी सदस्यों को शपथ ग्रहण करने के बाद ऐसा कहते हुए देखने को लेकर उत्साहित हूं।' नेशनल कांफ्रेंस नेता महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की उस टिप्पणी को लेकर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें फडणवीस ने कहा था कि 'भारत माता की जय' का नारा न लगाने वाले लोगों को देश में रहने का कोई हक नहीं है।

सुन्नी मुसलमानों के शीर्ष मदरसे दारूम उलूम देवबंद ने हाल में एक फतवा जारी कर मुसलमानों से यह नारा नहीं लगाने को कहा था। उनका कहना है कि यह इस्लाम की मान्यताओं के खिलाफ है। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती को कल जम्मू के राजभवन में जम्मू-कश्मीर की पहली महिला मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ दिलायी जाएगी। शपथ ग्रहण समारोह के लिए उमर को भी आमंत्रित किया गया है।
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)