अखिलेश बताएं, किन फाइलों पर वह साइन करते हैं और किन पर उनके सेक्रेटरी : सुप्रीम कोर्ट

अखिलेश बताएं, किन फाइलों पर वह साइन करते हैं और किन पर उनके सेक्रेटरी : सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट की फाइल फोटो

नई दिल्‍ली:

सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार से पूछा है कि किन सरकारी फाइलों पर मुख्यमंत्री साइन करते हैं और कितने पर उनकी ओर से उनका सेक्रेटरी। तीन हफ़्तों के भीतर सरकार को सुप्रीम कोर्ट में जवाब दाखिल करना है।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम इस मसले को देखेंगे कि मुख्यमंत्री का सरकारी फ़ाइल को देखना भर बस जरूरी है या उसपर साइन भी करना। उत्तर प्रदेश में किसी भी सरकारी फ़ाइल पर अधिकारी की जगह मुख्यमंत्री के हस्ताक्षर की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई कर रहा है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इससे पहले इस याचिका को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने लार्जर बेंच के समक्ष भेज दिया था जिसके ख़िलाफ़ उत्तर प्रदेश सरकार सुप्रीम कोर्ट आ गई थी। फ़िलहाल सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट में चल रही सुनवाई पर रोक लगा रखी है। मामले की अगली सुनवाई 23 सितम्बर को होगी।