यह ख़बर 07 सितंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

'अफजल की फांसी रद्द हो, वरना और होंगे हमले'

खास बातें

  • चरमपंथी आतंकी संगठन हरकत-उल-जिहादी इस्लामी यानी हूजी ने ई-मेल भेजकर दिल्ली हाईकोर्ट पर हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है।
New Delhi:

आतंकवादी संगठन हरकत-उल-जेहादी इस्लामी (हूजी) ने दिल्ली हाईकोर्ट में बुधवार को हुए बम धमाके की जिम्मेदारी लेते हुए और हमलों की धमकी दी है। एनडीटीवी सहित कई मीडिया कंपनियों को भेजे गए एक ई-मेल में पाकिस्तान से संचालित होने वाले आतंकी संगठन ने कहा है, "हम आज दिल्ली हाईकोर्ट में हुए विस्फोट की जिम्मेदारी लेते हैं। हमारी मांग है कि अफजल गुरु की फांसी की सजा को रद्द किया जाए, वरना हम प्रमुख हाईकोर्टों और भारत की सुप्रीम कोर्ट को निशाना बनाएंगे।" उल्लेखनीय है कि वर्ष 2001 में संसद भवन पर हुए आतंकवादी हमले के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अफजल गुरु को फांसी की सजा सुनाई है, तथा उसकी ओर से फांसी को उम्रकैद में तब्दील करने के लिए दी गई दया याचिका राष्ट्रपति के पास लंबित है। उधर, गृहमंत्रालय ने इस दया याचिका को रद्द किए जाने की सिफारिश की है। इस बीच, एनआईए प्रमुख एससी सिन्हा ने कहा है कि हम इस ई-मेल को काफी गंभीरता से ले रहे हैं। एनआईए के डायरेक्टर जनरल के मुताबिक 20 अधिकारियों की एक खास जांच टीम बनाई गई है। ऐसा पहली बार हुआ है, जब धमाके के बाद पहले ही दिन जांच एनआईए को सौंप दी गई है। एनआईए सबसे पहले इस बात की जांच करेगी कि इन धमाकों के पीछे किसका हाथ है। वहीं एनएसजी की टीम मौके से हर छोटे से छोटा सुराग जुटाने में लगी है, ताकि मामले की तह तक पहुंचा जा सके और इस काम में खोजी कुत्तों की भी मदद ली जा रही है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com