हैदराबाद से छुड़ाए 200 से ज्यादा बाल मजदूर, 15 लोगों को हिरासत में लिया गया

हैदराबाद:

बिहार की 10 लड़कियों समेत 200 से ज्यादा बच्चों को आज हैदराबाद के पुराने शहर से बचाया गया, जिनसे यहां जबरन खतरनाक उद्योगों में बाल मजदूरों के रूप में काम लिया जा रहा था।
 
पुलिस ने बताया कि बिचौलियों और बच्चों को बाल मजदूरी के क्षेत्र में धकेलने के आरोप में 15 लोगों को हिरासत में लिया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुराने शहर के विभिन्न इलाकों में दक्षिण जोन की पुलिस की व्यापक घेराबंदी और तलशी के दौरान इन बच्चों को बचाया गया।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण जोन) वी सत्यनारायण ने कहा, 'गणतंत्र दिवस से पहले आईबी के एलर्ट को ध्यान में रखते हुए हमने अपराधियों को पकड़ने के लिए तलाशी शुरू की। हमने पाया कि इन बच्चों की उम्र 8 से 13 के बीच थी। इनका शोषण खतरनाक उद्योगों में किया जा रहा था।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

डीसीपी ने कहा कि इनमें से अधिकतर बच्चे गया समेत बिहार के विभिन्न जिलों से हैं और इन्हें 5,000 से 10,000 रुपये एडवांस देकर बिहार से लाया गया था।