यह ख़बर 12 मई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

मैं निर्दोष हूं, मामले में कुछ नहीं निकलेगा : बंसल

खास बातें

  • घूसखोरी के आरोप में अपने भांजे की गिरफ्तारी के चलते इस्तीफा देने को विवश हुए पूर्व रेलमंत्री पवन कुमार बंसल ने खुद को निर्दोष करार देते हुए रविवार को कहा कि ‘इस मामले में कुछ नहीं निकलेगा।’
चंडीगढ़:

घूसखोरी के आरोप में अपने भांजे की गिरफ्तारी के चलते इस्तीफा देने को विवश हुए पूर्व रेलमंत्री पवन कुमार बंसल ने खुद को निर्दोष करार देते हुए रविवार को कहा कि ‘‘इस मामले में कुछ नहीं निकलेगा।’’ यहां अपने निजी आवास पर स्थानीय पार्टी नेताओं के साथ बैठक में बंसल ने कहा, ‘‘मैं मामले से जुड़ा नहीं हूं, मैं आपको (पार्टी कार्यकर्ताओं) आश्वस्त करता हूं कि इस मामले में कुछ नहीं निकलेगा।’’

पार्टी कार्यकर्ताओं का समर्थन मांगते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मैं सिर्फ यह कह सकता हूं कि मैं निर्दोष हूं।’’ बंसल ने बैठक के दौरान संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं फिर दोहराता हूं कि मैं निर्दोष हूं।’’

मलाईदार ओहदा दिलाने के लिए रेलवे बोर्ड के एक अधिकारी से 90 लाख रुपये की रिश्वत स्वीकार करने के आरोप में अपने भांजे विजय सिंगला की गिरफ्तारी के बाद पहली बार बीती रात अपने गृहनगर लौटे बंसल ने यहां पार्टी के स्थानीय पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक की।

बंसल के इस कदम को उनके द्वारा यह दिखाने का प्रयास माना जा रहा है कि उन्हें अब भी ‘‘पार्टी का समर्थन और नियंत्रण’’ हासिल है।

पार्टी के अंदरुनी सूत्रों ने बताया कि बंसल आज पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ आगामी लोकसभा चुनावों के लिए राजनीतिक रणनीति तैयार करेंगे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कथित रिश्वतखोरी के मामले में सीबीआई जांच का स्वागत करते हुए बंसल ने कहा कि ‘‘मामले से मेरा कोई लेना देना नहीं है।’’