मुकेश अंबानी ने नोटंबदी को बताया पीएम मोदी का 'साहसिक फैसला', अर्थव्यवस्था को डिजिटल में बदलने का बड़ा मौका

मुकेश अंबानी ने नोटंबदी को बताया पीएम मोदी का 'साहसिक फैसला', अर्थव्यवस्था को डिजिटल में बदलने का बड़ा मौका

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

रिलांयस ग्रुप के चेयरपर्सन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने लोगों को नए साल का तोहफा देते हुए आज यह ऐलान किया कि जियो 4जी सिम के सभी ग्राहकों के लिए 31 मार्च तक सभी सेवाएं मुफ्त दी जाएंगी.

इसी ऐलान के दौरान मुकेश अंबानी ने 500 और 1000 रुपये नोट बंद करने का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि विमुद्रीकरण के 'साहसिक' फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुभकामनाएं देता हूं.

गौरतलब है कि नोटबंदी के बाद देश में कैश की किल्लत के चलते विपक्ष सड़क से लेकर संसद तक सरकार को घेर रहा है. ऐसे में मुकेश अंबानी के उन्हें समर्थन देने के कई मायने हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने ऐसा फैसला करके अर्थव्यवस्था को डिजिटल में बदलने का बड़ा मौका दिया.

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व जियो के विज्ञापन पीएम मोदी की फोटो छापने का विवाद भी सामने आया था, जिसे मुकेश अंबानी ने यह कहते हुए खारिज किया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरे भी तो पीएम हैं.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com