यह ख़बर 08 अगस्त, 2014 को प्रकाशित हुई थी

पाकिस्तान में मेरे साथ उम्मीद से बेहतर व्यवहार हुआ : बीएसएफ जवान

इस्लामाबाद:

चिनाब नदी की तेज धारा में बहकर पाकिस्तान पहुंचे बीएसएफ जवान ने कहा है कि वहां उनके साथ अपेक्षा से बेहतर व्यवहार हुआ है और अपने परिवार से मिलने के लिए वह आशान्वित हैं।

बीएसएफ अधिकारियों को सौंपे जाने से पहले सत्यशील यादव ने पाकिस्तान में संवाददाताओं से कहा कि नदी की तेज धारा में बहकर उनकी नौका दुर्घटनावश पाकिस्तान में चली गई।

घटना के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, मेरे सहयोगी तैरकर निकल गए, लेकिन मुझे तैरना नहीं आता। नौका के साथ मैं पाकिस्तानी क्षेत्र में पहुंच गया। पाकिस्तान चौकी के पास मैं पानी में कूद गया और पाकिस्तान रेंजर्स के जवानों ने बचाया। रेंजर्स अधिकारियों के बगल में खड़े यादव ने कहा कि उनलोगों ने उन्हें ढाढ़स बंधाया।

30-वर्षीय जवान ने कहा, उन्होंने मेरा परिचय लिया। अपने दायरे में उन्होंने मेरी पूरी मदद की। जैसा मैं सोच रहा था, उससे बेहतर स्थिति में उन्होंने मुझे रखा। मुझे कोई शिकायत नहीं है। मैं खुश हूं। अखनूर के परगवाल खौर में तीन अन्य कर्मियों के साथ यादव गश्ती पर थे, उसी दौरान जिस नाव में वह जा रहे थे, उसमें खराबी आ गई थी।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com