मध्य प्रदेश के रीवा जिले में बाढ़ में फंसे युवकों को वायुसेना ने बचाया

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में बाढ़ में फंसे युवकों को वायुसेना ने बचाया

नई दिल्‍ली:

मध्य प्रदेश के रीवा में लगातार हो रही बारिश की वजह से हालात और खराब होते जा रहे हैं। गुरुवार से जारी बरसात की वजह से रीवा और आसपास के इलाकों में हर जगह बाढ़ का कहर दिख रहा है। छोटे बांध पानी को रोक पाने में असफल रहे हैं।

पिछले 24 घंटे से जारी लगातार बारिश की वजह से छोटी नदियां और झरने अपने उफान पर हैं। मध्य प्रदेश सरकार ने सात जुलाई को वायुसेना से तब मदद मांगी जब उफनती हुई तमस नदी के बीच में पेड़ पर पनाह लिये कुछ युवकों को बचाने की जरुरत आन पड़ी।

वायुसेना के सेन्ट्रल एयर कमांड ने एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर ध्रुव को लेकर बचाव अभियान की शुरुआत की। इस ऑपरेशन को करने के लिये बहुत महारत की जरुरत थी। इस कार्रवाई को विंग कमांडर नंद कुमार बाला ने अपने सहयोगी पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट विष्णु और जेडब्लूओ शुक्ला की मदद से बखूबी अंजाम दिया और एक एक युवक को सुरक्षित वहां से निकाल लिया।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com