बारिश से बेहाल तमिलनाडु में वायुसेना ने 12 नवजात व 6 महिलाओं सहित कई की जान बचाई

बारिश से बेहाल तमिलनाडु में वायुसेना ने 12 नवजात व 6 महिलाओं सहित कई की जान बचाई

नई दिल्ली:

लगातार बारिश से बेहाल तामिलनाडु के तमबरम से उड़े भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर चीता ने 22 लोगों की जान बचाई।
 


पूरे दिन चले बचाव अभियान में दो चीता हेलीकॉप्टरों ने एक साथ तामबरम से लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया। इनमें 12 नवजात बच्चे और छह महिलाएं शामिल हैं।
 

हेलीकॉप्टर तमबरम से उड़ान भरा और मुदुचुरी के अशोक नगर इलाके से लोगों को बचाया जो पूरी तरह पानी में डूब चुके थे।
 

इतना ही नहीं इलाके में 100 लीटर और 150 फूड पैकेट्स भी लोगों के लिए गिराए गए। इस इलाके में लगातार बारिश हो रही है।
 

बचाव अभियान के लिए दो एमआईवी-5 और दो एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर तैयार हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com