तंबाकू उत्पाद पर तस्वीरों वाली नई चेतावनी फिलहाल नहीं

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:

तंबाकू से बने प्रोडक्ट पर फिलहाल तस्वीरों वाली नई चेतावनी नहीं। पुरानी जो चेतावनी ऐसे प्रोडक्ट्स पर फिलहाल मौजूद हैं वो महज 40 फीसदी हिस्से पर ही है।

आगामी एक अप्रैल से जो नई चेतावनी आनी थी, वह तंबाकू से बने प्रोडक्ट के कुल 85 फीसदी हिस्सों पर होती, लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया है कि तस्वीरों वाली इस नई चेतावनी का विचार फिलहाल टाल दिया गया है।

केंद्र ने नोटिफिकेशन जारी किया था कि तंबाकू से बने सभी प्रोडक्ट के 85 फीसदी हिस्से पर तस्वीर के तौर पर चेतावनी होगी। इसके बाद पार्लियामेंट्री कमेटी ने सिफारिश की है कि चर्चा के बाद ही नई तस्वीरों वाली चेतावनी तंबाकू प्रोडक्ट पर आने चाहिए।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गौरतलब है कि तंबाकू प्रोडक्ट के सेवन से भारत में हर साल 10 लाख लोगों की मौत होती है।