यह ख़बर 01 जनवरी, 2014 को प्रकाशित हुई थी

आईआईटी खड़गपुर ने बनाया रिकॉर्ड, 1000 से ज्यादा छात्रों को मिली नौकरी

कोलकाता:

सारे आईआईटी के बीच अपने एक हजार से ज्यादा छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट के पहले चरण में नौकरी की पेशकश के साथ आईआईटी खड़गपुर ने रिकॉर्ड बना दिया है।

अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि दिसंबर में खत्म प्लेसमेंट के पहले चरण में खड़गपुर परिसर के करीब 1010 छात्रों ने नौकरी की पेशकश स्वीकार की।

आईआईटी मुंबई में 900 छात्रों को नौकरी की पेशकश हुई जबकि आईआईटी दिल्ली में 750 और आईआईटी कानपुर में करीब 700 छात्रों को इसका मौका मिला।

आईआईटी अधिकारियों ने बताया कि आईआईटी सिस्टम में पहले चरण में अधिकतम छात्रों को नौकरी के साथ खड़गपुर ने नया रिकॉर्ड तय किया है।

गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, ऑरेकल, शेल, डायचे बैंक, आईटीसी क्रेडिट सुइस, एबॉट तथा फ्लिपकार्ट और हाउसिंग डॉट कॉम जैसी नयी कंपनियों ने नौकरी की पेशकश की।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अमेरिका स्थित एक कंपनी की तरफ से सबसे महंगे पैकेज की पेशकश में आईआईटी के एक छात्र को सालाना 1.25 लाख डॉलर (करीब 77 लाख रुपये) के लिए अनुबंधित किया गया। सबसे अधिक घरेलू पैकेज 37 लाख रुपये का रहा।