यह ख़बर 16 मई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

अवैध खनन मामला : येदियुरप्पा के घर पर सीबीआई की छापेमारी

खास बातें

  • कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा उनके दो बेटों और एक दामाद ने गिरफ्तारी की आशंका को देखते हुए सीबीआई की विशेष कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल कर दी है।
बेंगलुरु:

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा उनके दो बेटों और एक दामाद ने गिरफ्तारी की आशंका को देखते हुए सीबीआई की विशेष कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल कर दी है। सीबीआई की टीमें आज येदियुरप्पा उनके दो बेटों और उनके दामाद के ठिकानों पर छापे मार रही हैं। ये छापे अवैध खनन के सिलसिले में डाले जा रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट की ओर से ये केस सीबीआई को सौंपने के बाद छापे मारे जा रहे हैं।

येदियुरप्पा के डॉलर कॉलोनी और रेस कोर्स वाले घरों की तलाशी पूरी हो गई है। राज्य में नौ जगहों पर तलाशी चल रही है। सीबीआई ने जांच के लिए नौ सदस्यों की स्पेशल टीम बनाई है जो येदियुरप्पा उनके बेटे बीवाई विजेंद्र, बीवाई राघवेंद्र और दामाद आरएन सोहन के खिलाफ अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि सीबीआई ने इन चारों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया है।