नरेंद्र मोदी के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने वाले इमरान मसूद को कांग्रेस ने दी यूपी में बड़ी जिम्‍मेदारी

नरेंद्र मोदी के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने वाले इमरान मसूद को कांग्रेस ने दी यूपी में बड़ी जिम्‍मेदारी

राहुल गांधी के साथ इमरान मसूद का फाइल फोटो

खास बातें

  • मसूद ने नरेंद्र मोदी के खिलाफ दिया था विवादित बयान
  • भड़काऊ भाषण के मामले में जा चुके हैं जेल
  • गुलाम नबी आजाद ने किया मसूद का बचाव
नई दिल्‍ली:

कांग्रेस ने यूपी विधानसभा चुनाव के तहत जिन चार लोगों को प्रदेश का उपाध्‍यक्ष बनाया है, उनमें 45-वर्षीय विवादास्‍पद नेता इमरान मसूद भी हैं। मसूद ने 2014 लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान तब बीजेपी की तरफ से पीएम पद के उम्‍मीदवार 'नरेंद्र मोदी के बोटी-बोटी टुकड़े करने' संबंधी विवादित बयान दिया था। मार्च, 2014 में इस भड़काऊ भाषण देने के लिए उनको जेल भी भेजा गया था।

इमरान मसूद ने पिछला लोकसभा चुनाव भी लड़ा था लेकिन हार गए थे। मंगलवार को गुलाम नबी आजाद ने मसूद का बचाव करते हुए कहा कि बीजेपी अपने भड़काऊ भाषण देने वालों की चिंता करे। मसूद के बयान को गलत तरीके से पेश किया गया था। यहीं नहीं अपने बयान के लिए उन्‍होंने माफी भी मांग ली थी।

इस पर बीजेपी के संबित पात्रा ने ट्वीट करते हुए कहा, 'बोटी-बोटी की बात कहने वाले उत्‍तर प्रदेश के इमरान मसूद को पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी का उपाध्‍यक्ष बनाया जाना कांग्रेस की सोच को दर्शाता है।'


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com