यह ख़बर 06 जून, 2012 को प्रकाशित हुई थी

प्रत्यर्पण संधि पर जल्द हस्ताक्षर करेंगे भारत, बांग्लादेश

खास बातें

  • बांग्लादेश में भारतीय उच्चायुक्त पंकज सरन ने बुधवार को कहा कि दोनों देश निकट भविष्य में एक प्रत्यर्पण संधि पर हस्ताक्षर करेंगे।
अगरतला:

बांग्लादेश में भारतीय उच्चायुक्त पंकज सरन ने बुधवार को कहा कि दोनों देश निकट भविष्य में एक प्रत्यर्पण संधि पर हस्ताक्षर करेंगे।

सरन ने कहा, "यदि नई दिल्ली और ढाका संधि पर हस्ताक्षर करते हैं तो दोनों पड़ोसियों के सुरक्षा हालात पर इसका एक सकारात्मक असर होगा।"

सरन ने कहा, "बांग्लादेश ने आठ मई को नई दिल्ली में हुई विदेश मंत्रियों की परामर्श समिति की पिछली बैठक में संकेत दिया है कि वे बातचीत जारी रखने तथा प्रत्यर्पण संधि पर बातचीत के लिए एक प्रतिनिधिमंडल भारत भेजने को तैयार हैं।"

सरन ने कहा, "यदि भारत, बांग्लादेश के साथ प्रत्यर्पण संधि पर हस्ताक्षर करता है तो निश्चित तौर पर हमारी सुरक्षा चिंताओं पर इसका एक सकारात्मक असर होगा। हम यथासम्भव जल्द से जल्द संधि पर हस्ताक्षर करना चाहेंगे और हमारा यह मानना है कि यह दोनों देशों के लिए अच्छा होगा।"

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सरन भारत और बांग्लादेश की सहमति वाली परियोजनाओं का अध्ययन करने के लिए मेघालय और त्रिपुरा के चार दिवसीय दौरे पर हैं।