युद्धस्तर पर नेपाल में राहत कार्य जारी रहेगा : रक्षा मंत्री पर्रिकर

नई दिल्ली:

नेपाल में भूकंप के बाद भारत की ओर से 'ऑपरेशन मैत्री' शुरू किए जाने की पृष्ठभूमि में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने रविवार को कहा कि सरकार का मकसद पड़ोस में किसी भी संकट के समय सबसे पहले तत्काल प्रतिक्रिया देने का है। उन्होंने कहा कि नेपाल में राहत व बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी रहेगा।

पर्रिकर ने कहा कि भारत ने संकट के समय हमेशा दूसरे देशों की मदद की और नरेंद्र मोदी सरकार के समय यह बदलाव आया है कि ऐसे प्रयास 'बहुत जल्दी' शुरू कर दिए गए। उन्होंने कहा कि नेपाल में अब तक 500 से अधिक भारतीयों को बाहर निकाला गया, जबकि रविवार को नागरिक और वायुसेना के विमानों के जरिए 1,500 और लोगों को नेपाल से लाया लाएगा।

रक्षा मंत्री ने कहा, 'पड़ोस में भारत बड़ा देश है और हमने पड़ोसी देश की जरूरत में त्वरित समय में प्रतिक्रिया दी है। चाहे वो नेपाल हो या मालदीव।' पर्रिकर ने कहा, 'इस बार यह फर्क है कि यहां नई सरकार है और बचाव के प्रयास बहुत जल्द शुरू कर दिए गए।' उन्होंने राष्ट्रपति भवन में रक्षा अलंकरण समारोह से इतर पत्रकारों से कहा कि किसी भी संकट के समय शुरुआती कुछ घंटे बहुत अहम होते हैं।

यह पूछे जाने पर कि नेपाल को इतने बड़े पैमाने पर मदद भेजने की वजह रणनीतिक है तो रक्षा मंत्री ने कहा, 'यह रणनीतिक से अधिक हैं भारत नेपाल के साथ लंबे सांस्कृतिक और पारिवारिक रिश्ते साझा करता है। हम जरूरत के समय किसी देश की मदद करने को प्रतिबद्ध हैं।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इनपुट एजेंसी से