यह ख़बर 17 जनवरी, 2013 को प्रकाशित हुई थी

भारत-पाक के बीच उदार वीजा समझौता स्थगित : सूत्र

खास बातें

  • इसी सप्ताह की शुरुआत में वाघा-अटारी बॉर्डर पर पाकिस्तान के वरिष्ठ नागरिकों को वीजा-ऑन-अराइवल (पहुंचने पर वीजा) दिए जाने की योजना को स्थगित कर दिया गया था। सूत्रों के मुताबिक अब गृहमंत्रालय द्वारा दोनों देशों के बीच आपसी विश्वास बहाल करने के लिए उठाए जाने
नई दिल्ली:

भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले साल सितंबर में हुआ उदार वीजा समझौता स्थगित कर दिया गया है। सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि ऐसा नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान द्वारा युद्धविराम का बार-बार उल्लंघन किए जाने के बाद पैदा हुए तनाव की वजह से किया गया है।

इससे पहले, इसी सप्ताह की शुरुआत में वाघा-अटारी बॉर्डर पर पाकिस्तान के वरिष्ठ नागरिकों को वीजा-ऑन-अराइवल (पहुंचने पर वीजा) दिए जाने की योजना को स्थगित कर दिया गया था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हालांकि उस वक्त विदेशमंत्री सलमान खुर्शीद ने भी कहा था कि दोनों देशों के बीच उदार वीजा नीति के तहत शुरू होने जा रही इस योजना को सिर्फ टाला गया है, रद्द नहीं किया गया है, लेकिन अब सूत्रों के मुताबिक गृहमंत्रालय द्वारा दोनों देशों के बीच आपसी विश्वास बहाल करने के लिए उठाए जाने वाले सभी कदमों को स्थगित कर दिया गया है।