कांग्रेस नेता प्रणीत कौर के बैंक खातों की जांच के लिए भारत ने स्विट्जरलैंड से मांगी मदद

कांग्रेस नेता प्रणीत कौर के बैंक खातों की जांच के लिए भारत ने स्विट्जरलैंड से मांगी मदद

प्रणीत कौर का फाइल फोटो...

बर्न/नई दिल्ली:

भारतीय कर अधिकारियों द्वारा कई नागरिकों के स्विस बैंक खातों की जांच किए जाने के बीच स्विट्जरलैंड ने आज बताया कि भारत ने कांग्रेस की पूर्व मंत्री प्रणीत कौर और उनके बेटे रणिंदर सिंह के कथित खातों की जांच में उससे मदद मांगी है।

स्विट्जरलैंड के संघीय कर प्रशासन (एफटीए) ने कर मामलों में 'मदद' के अपने नियमों के अनुसार 'सुने जाने के अधिकार का उपयोग करने के लिए' कौर और सिंह से 10 दिनों में याचिका दायर करने को कहा है। इस प्रकार की मदद में खाताधारक का खाता और अन्य जानकारियां साझा करना शामिल हो सकता है।

स्विट्जरलैंड के कर विभाग ने सरकार के संघीय गजट में आज प्रकाशित दो पृथक अधिसूचनाओं में ये खुलासे किए हैं। अधिसूचनाओं में नागरिकता और जन्म तिथि के अलावा दोनों के बारे में और अधिक जानकारी नहीं दी गई है। इस संबंध में कौर और उनके बेटे ने तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इससे पहले कौर का नाम जब लीक हुई एचएसबीएस सूची में पाया गया था तो उन्होंने किसी भी विदेशी बैंक में उनके नाम पर कोई भी खाता होने की बात से इनकार कर दिया था।