यह ख़बर 23 सितंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

चुमार में गतिरोध : सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग ने भूटान का दौरा रद्द किया

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

चीनी सैनिकों द्वारा लद्दाख में घुसपैठ के मामले का अभी तक समाधान नहीं होने को देखते हुए सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग ने भूटान की चार दिवसीय यात्रा रद्द कर दी है। यात्रा आज से शुरू होने वाली थी।

सेना के सूत्रों ने कहा कि सेना प्रमुख अब परस्पर सहमति से तय किसी और समय पर भूटान की यात्रा करेंगे।

यात्रा को रद्द करने का निर्णय ऐसे समय पर किया गया है जब चीन के सैनिक लद्दाख के चुमार इलाके में भारतीय सीमा के अंदर पिछले दस से ज्यादा दिनों से बैठे हुए हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

चीनी सैनिकों ने इलाके में टेंट बना लिए हैं और चीन के हेलीकॉप्टर सैनिकों के लिए खाने के डिब्बे गिराते देखे गए हालांकि उनमें से किसी ने भी हवाई क्षेत्र का उल्लंघन नहीं किया। खाने के डिब्बे बाद में पीएलए कर्मियों ने उठा लिए।