यह ख़बर 01 जनवरी, 2011 को प्रकाशित हुई थी

उप्र : 27 आईपीएस अधिकारियों के तबादले

खास बातें

  • उत्तर प्रदेश शासन ने देर शाम प्रदेश के पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल करते हुए 27 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए।
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश शासन ने देर शाम प्रदेश के पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल करते हुए 27 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए, जिनमें आगरा, गोरखपुर और कानपुर के पुलिस महानिरीक्षकों सहित कई जिलों के पुलिस प्रमुख शामिल हैं। गृह विभाग के अनुसार, कानपुर के महानिरीक्षक बृजभूषण को हटाकर प्रतीक्षा सूची में रखा गया है जबकि आगरा के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार को कानपुर का नया आईजी बनाया गया है तथा गोरखपुर के पुलिस महानिरीक्षक पीके तिवारी को इसी पद पर आगरा भेजा गया है। इनके स्थान पर आईजी रेलवे लखनउ के चन्द्रप्रकाश को गोरखपुर में नियुक्त किया गया है। पुलिस उपमहानिरीक्षक चुनार मिर्जापुर एसके माथुर को पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूट बांदा जबकि यहां पर तैनात बीपी त्रिपाठी को अलीगढ़ परिक्षेत्र का नया उपमहानिरीक्षक बनाया गया है। अलीगढ़ में उपमहानिरीक्षक पद पर तैनात मुकेश बाबू शुक्ला को इसी पद पर गोरखपुर जबकि पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी प्रेम प्रकाश को झांसी का उपमहानिरीक्षक बनाया गया है। पुलिस उपमहानिरीक्षक आगरा एलवी एंटनी देवकुमार को प्रतीक्षा सूची में रखा गया तथा गोरखपुर में तैनात उपमहानिरीक्षक असीम अरुण को आगरा का उपमहानिरीक्षक नियुक्त किया गया है। इलाहाबाद में पुलिस उपमहानिरीक्षक स्थापना उप्र पुलिस मुख्यालय लालजी शुक्ला को वाराणसी इसी पद पर भेजा गया है। इसी तरह, 12 जिलों के पुलिस अधीक्षकों का भी तबादला किया गया है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com