यह ख़बर 22 अप्रैल, 2011 को प्रकाशित हुई थी

मोदी पर फिर लगा दंगों में संलिप्तता का आरोप

खास बातें

  • आईपीएस अफसर संजीव भट्ट ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि एसआईटी ने सबूत के बावजूद गुजरात दंगों में नरेंद्र मोदी के खिलाफ जांच नहीं की।
अहमदाबाद:

गुजरात दंगों में नरेंद्र मोदी की भूमिका पर सवाल उठते रहे हैं। अब गुजरात के एक आईपीएस अफसर संजीव भट्ट ने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है। भट्ट ने गुजरात दंगों में नरेंद्र मोदी की ओर इशारा करते हुए है कि एसआईटी ने सबूत के बावजूद मोदी के खिलाफ जांच नहीं की। भट्ट ने यह भी कहा कि एसआईटी को जो भी जानकारी उन्होंने दी थी, उसे जांच दल ने गुजरात सरकार को लीक कर दिया।सुप्रीम कोर्ट को दिए अपने हलफनामे में संजीव भट्ट ने बताया है कि मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बंद बुलाया जा चुका है और पार्टी ने बंद का समर्थन करने का फैसला किया है, क्योंकि गोधरा जैसी घटना को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। मुख्यमंत्री ने कहा कि बहुत दिनों तक गुजरात पुलिस ने सांप्रदायिक दंगे जैसे मामलों में हिन्दू और मुसलमान के बीच संतुलन बनाए रखा। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब समय आ गया है जब मुसलमानों को सबक सिखाया जाए, जिससे ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। मोदी ने यह भी कहा कि हिन्दुओं की भावनाएं भड़की हुई हैं और उन्हें अपना गुस्सा निकालने का मौका मिलना चाहिए।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com