यह ख़बर 11 अक्टूबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

दाउद का दाहिना हाथ मिर्ची लंदन में धरा गया

खास बातें

  • माफिया सरगना दाउद इब्राहिम का दाहिना हाथ माना जाने वाला इकबाल मेमन उर्फ इकबाल मिर्ची ब्रिटेन में गिरफ्तार कर लिया गया।
नई दिल्ली:

माफिया सरगना दाउद इब्राहिम का दाहिना हाथ माना जाने वाला इकबाल मेमन उर्फ इकबाल मिर्ची ब्रिटेन में गिरफ्तार कर लिया गया। मादक पदार्थों की तस्करी और 1993 के मुंबई सिलसिलेवार बम विस्फोट मामलों में मुंबई पुलिस को 61 वर्षीय मेमन की तलाश थी। उसे एक आपराधिक मामले में लंदन में पुलिस ने दबोच लिया। सीबीआई के अनुसार, मेमन से लंदन पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। उसके खिलाफ 1994 से इंटरपोल का रेड कार्नर नोटिस लंबित था। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि वह इंटरपोल और राजनयिक चैनलों के जरिए ब्रिटिश पुलिस से संपर्क करेंगे ताकि उसे भारत प्रत्यार्पित किया जा सके। इकबाल मिर्ची 80 के दशक के मध्य में मादक पदार्थ की तस्करी में एक बड़ा तस्कर बन गया। उसके द्वारा भेजी गई 80 लाख से अधिक मैंड्रेक्स गोलियों की खेप को जब्त कर लिया गया था। उसके परिवार का पारंपरिक कारोबार लाल मिर्च पाउडर का था और इसीलिए उसका नाम इकबाल मिर्ची पड़ गया। उसकी दौलत का अधिकांश हिस्सा रीयल एस्टेट कारोबार में लगा है। उसे पहले भी लंदन में हिरासत में लिया गया था लेकिन ब्रिटिश प्रशासन ने उस समय भारत प्रत्यार्पित करने की अपील को ठुकरा दिया था। लेकिन सूत्रों ने बताया कि इस बार उसके खिलाफ अधिक सबूतों के साथ उन्हें सफलता मिलने की उम्मीद है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com