यह ख़बर 12 फ़रवरी, 2014 को प्रकाशित हुई थी

ईरान की चेतावनी : अमेरिका और इस्राइल से निर्णायक लड़ाई के लिए तैयार है वह

तेहरान:

सशस्त्र बलों के प्रमुख जनरल हसनन फिरोजाबादी ने इस्लामी रिपब्लिक के कट्टर शत्रुओं को चेतावनी दी है कि ईरान पर यदि हमला किया गया तो वह निर्णायक लड़ाई के लिए तैयार है।

फार्स संवाद समिति के अनुसार फिरोजाबादी ने कहा, 'हम अमेरिका और यहूदी शासन (इस्राइल) के साथ निर्णायक लड़ाई के लिए तैयार हैं।' उन्होंने पड़ोसी देशों को चेतावनी दी, 'हमें क्षेत्रीय राज्यों से कोई दुश्मनी नहीं है, लेकिन यदि कभी भी हम पर इस क्षेत्र के अमेरिकी अड्डों से हमला किया गया तो हम उस क्षेत्र पर पलटवार करेंगे।'

बहरीन, कुवैत, संयुक्त अरब अमीरात, सउदी अरब और तुर्की समेत इस क्षेत्र में अमेरिका के कई सैन्य अड्डे हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अमेरिकी विदेशमंत्री जॉन कैरी ने पिछले महीने कहा कि यदि ईरान के साथ कूटनीति विफल हो जाती है तो 'अमेरिका का सैन्य विकल्प तैयार है और उसे जो भी करना पड़े, वह करने को तैयार है।'