यह ख़बर 05 जुलाई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

जमात-ए-इस्लामी की चेतावनी, कश्मीर में छोटे कपड़े न पहनें सैलानी

खास बातें

  • इस धार्मिक-राजनीतिक संगठन ने एक बयान में कहा है कि विदेशी सैलानी मिनी स्कर्ट और दूसरी कई तरह की छोटी ड्रेस में घूमते दिखाई देते हैं।
नई दिल्ली:

कश्मीर घूमने जा रहे सैलानियों को अब बाहर निकलते समय अपने कपड़ों का खास ध्यान रखना पड़ सकता है। जमात−ए−इस्लामी ने कहा है कि कश्मीर आने वाले सैलानियों को ऐसे कपड़े नहीं पहनने चाहिए जिससे घाटी के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचे।

इस धार्मिक-राजनीतिक संगठन ने एक बयान में कहा है कि विदेशी सैलानी मिनी स्कर्ट और दूसरी कई तरह की छोटी ड्रेस में घूमते दिखाई देते हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


जमात के प्रवक्ता जाहिद अली ने कहा है कि वह सैलानियों को इस्लामिक कपड़े पहनने को नहीं कह रहे हैं। उनका सिर्फ यह कहना है कि सैलानी घाटी में ढंग के कपड़े पहने क्योंकि कपड़ों का समाज और उसके लोगों पर सीधा असर पड़ता है। सैलानी  निजी जगहों पर जो चाहे पहन सकते हैं लेकिन जब वह सार्वजनिक स्थल पर जाएं तो अश्लील कपड़े न पहनें।