यह ख़बर 10 अगस्त, 2013 को प्रकाशित हुई थी

जगन मोहन रेड्डी ने तेलंगाना मुद्दे पर संसद की सदस्यता से इस्तीफा दिया

खास बातें

  • जगन मोहन की मां वाईएस विजया ने भी विधायक के पद से इस्तीफा दे दिया है। जगन और उनकी मां के अलावा उनकी पार्टी के 16 विधायकों और एक सांसद ने पहले ही इस्तीफा दे दिया था।
हैदराबाद:

आंध्र प्रदेश से अलग तेलंगाना राज्य बनाने के फैसले को लेकर वाईएसआर कांग्रेस के प्रमुख जगन मोहन रेड्डी ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। जगन मोहन की मां वाईएस विजया ने भी इसी मुद्दे पर विधायक के पद से इस्तीफा दे दिया है।

जगन और उनकी मां के अलावा उनकी पार्टी के 16 विधायकों और एक सांसद ने पहले ही इस्तीफा सौंप दिया था। तेलंगाना को देश का 29वां राज्य बनाने के फैसले का रायलसीमा और तटीय आंध्र के लोग पुरजोर विरोध कर रहे हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com